Apne blog ki traffic badane ke liye kya kya kare

Traffic  ही हर ब्लॉग या Blogger के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि ट्रैफिक के द्वारा ही किसी ब्लॉग की success का पता लगाया जाता है| सभी Bloggers यह चाहते है कि उनके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये, इसके लिए वे hard work भी करते है लेकिन सभी Bloggers इसमें successfull नहीं हो पाते|

बहुत सारे Bloggers कुछ simple strategies का प्रयोग करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक drive करने में सफल हो जाते है|लेकिन जो Bloggers अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक drive करने मे सफल नहीं हो पाते वे काफी निराश हो जाते है, और खासकर नए Bloggers को ऐसी situation का ज्यादा सामना करना पड़ता है| इसलिए इस पोस्ट में मैं आप सबके साथ ऐसे simple और easy तरीकें शेयर कर रहा हूँ जिन्हें अगर आप यूज़ करेंगे तो आपको यकीनन एक महीने के अंदर ही अपने ब्लॉग के ट्रैफिक में काफी difference दिखेगा|ये जो तरीके मैं आप सबके साथ शेयर करने जा रहा हूँ वे ज्यादा मुश्किल नहीं है और इन्हें हर एक Blogger आसानी से अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढाने के लिए यूज़ कर सकता है| तो फिर आइये जानते है उन simple and easy तरीकों के बारे में जिनसे आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है|
अपने ब्लोग कि ट्राफिक बढाने के लिए-
1.Guest Posting अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढाने का फ्री, सबसे अच्छा और simple तरीका है| जो नए Bloggers नहीं जानते कि Guest Posting क्या होती है उनके लिए बता दूं कि ये एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें आपको अपने ब्लॉग के niche (topic) के other blogs के लिए पोस्ट लिखनी होती है| जब आप Guest post किसी दुसरे ब्लोग लिखते है. तब उस ब्लोग या वैबसाईट पर आने वाले विजिटर आपकी गस्ट पोस्ट को पढते है। तो वो आपको ब्लोग या वैबसाईट पर आ जाते है। इससे आपके ब्लोग कि  ट्राफिक बढ जाती है। 
बहुत सारे famous Bloggers जैसे कि Matt Smith from OnlineIncomeTeacher भी अपने ब्लॉग पर और ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए Guest Blogging का प्रयोग करते है| Guest Blogging के द्वारा आपको दुसरे ब्लॉग के readers के साथ interact (बातचीत) करने का मौका मिलता है| Guest Blogging का एक और बड़ा फायदा ये भी है कि इससे आपको अपने ब्लॉग के लिए High quality backlinks भी प्राप्त होते है जोकि search results में आपके ब्लॉग की ranking को boost करने में काफी मदद करते है| 
अगर आप effective (प्रभावी) रूप से guest blogging करें तो आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारे ट्रैफिक drive करने में सफल हो सकते है| Guest Blogging के लिए कुछ tips:
  • हमेशा एक high quality content वाली guest पोस्ट तैयार करें.
  • Guest Blogging के लिए अपने niche के अंदर popular blogs को चुनें.
  • Guest Post लिखने से पहले उस ब्लॉग की Guest Blogging Guidelines अच्छे से पढ़ लें.
  • पोस्ट से पहले या अंत में अपना introduction प्रभावी रूप से दें और साथ ही अपने ब्लॉग का लिंक भी add करें.

Commenting:

Commenting अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढाने का एक और सबसे simple तरीका है लेकिन ये थोडा time consuming भी है| लेकिन अगर आप सच में Blogging में successfull होना चाहते है तो आपको अपने niche के other blogs पर regular commenting करने की habbit बना लेनी चाहिए| Regular Commenting करने से आपके उस ब्लॉग के owner के साथ अच्छे सम्बन्ध भी बनते है जोकि आपकी Blogging journey में काफी जरुरी और फायदेमंद होते है| Commenting करने से आपको अपने ब्लॉग के लिए backlinks भी मिलते है लेकिन ये ज्यादातर no-follow होते है लेकिन no-follow backlinks भी आपके ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है| अच्छे प्रकार से Commenting करने के लिए कुछ important tips:
  • अपने niche के other blogs की list बना लें और उन पर regular commenting करें.
  • सबसे पहले comment करने की कोशिश करें, इसके लिए उस ब्लॉग का email subscription लें ताकि नयी पोस्ट का आपको तुरंत पता लग जाये.
  • अपने कमेंट के द्वारा उस पोस्ट में value add करने की कोशिश करें.
  • unvaluable comment करने से बचें जैसे कि nice post… Excellent post… Great post keep it up… आदि आदि
  • ये sure करें कि आपके comment के साथ आपका photo भी हो, इसके लिए gravatar पर अपना अकाउंट बनाएं और अपना एक फोटो add करें.

Social Media का इस्तेमाल करें:

Social media अपने ब्लॉग को promote करने का सबसे बेस्ट और फ्री तरीका है, आज कल social media का बहुत ज्यादा प्रयोग हो रहा है| Social media पर रोजाना लाखों- करोड़ों लोग active रहते है, इसलिए अपने ब्लॉग का traffic बढाने के लिए social media सबसे बेस्ट opportunity है| बहुत सारे pro bloggers जैसे कि neil patel, patt flynn, harsh agarwal, matt smith and और भी बहुत सारे famous bloggers ये मानते है कि social media अपने ब्लॉग पर traffic drive करने के सबसे best तरीकों में से एक है| ये सभी Bloggers अपने ब्लॉग पर और ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए effective तरीके से social media का प्रयोग करते है| Social Media के द्वारा अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक drive करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें-
  • Facebook, Google+, Twitter आदि social sites पर अपने अपने ब्लॉग के लिए fan page बनाएं और उन पर अपनी सभी नयी पोस्ट्स को शेयर करें.
  • अपने ब्लॉग के टॉपिक के हिसाब से अलग अलग groups/communities को ज्वाइन करें और अपनी ब्लॉग पोस्ट्स को वहां शेयर करें.
  • Social Media पर active रहें.
  • Social media पर अपने followers बढ़ाएं.
  • अपने ब्लॉग पर social sharing buttons का यूज़ करें ताकि आपके readers उसे आसानी से social media पर शेयर कर सकें.

SEO (Search Engine Optimization) करें:

अगर आप Blogging में successfull होना चाहते है तो SEO आपके ब्लॉग के लिए बहुत ज्यादा important है| SEO आपको आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा मात्रा में organic traffic लाने में मदद करता है| अगर आप अपने ब्लॉग का SEO करेंगे तो Search engines आपके ब्लॉग को search results में higher rank प्रदान करेंगे जिससे आपके ब्लॉग को बहुत बड़ी मात्रा में ट्रैफिक प्राप्त होगा| इसलिए कुछ basic seo techniques सीखें और उन्हें अपने ब्लॉग में apply करें|
जैसे कि अपनी ब्लॉग पोस्ट्स के titles और content में keywords को add करें, अपनी पोस्ट में meta description add करें, Search Engines में अपने ब्लॉग का Sitemap submit करें आदि| Search Engine में आपके ब्लॉग की ranking बढाने में backlinks, Social media presence आदि भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है|
Must Read:
  • अपने ब्लॉग के लिए SEO friendly ब्लॉग पोस्ट्स कैसे लिखें

Social Bookmarking Sites पर अपने ब्लॉग को submit करें:

अगर आप Social Bookmarking Sites का सही से प्रयोग करें तो इनके द्वारा आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक drive करने में सफल हो सकते है| इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को कुछ पॉपुलर social bookmarking sites जैसे कि StumbleUpon, Digg, Reddit, Delicious, Technorati आदि पर submit करना होगा और अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए कुछ tips को follow करना होगा जैसे कि-
  • Killer titles का यूज़ करें.
  • पोस्ट के लिए interesting description लें ताकि reader उसे पढने के लिए आपके ब्लॉग पर आयें.
  • Right Categories के अनुसार ही अपनी पोस्ट्स शेयर करें.
  • अपने ब्लॉग पर Social sharing buttons में Social bookmarking sites का option भी add करें.

Forums का यूज़ करें:

Forums वो जगह होती है जहां पर आप दुसरे लोगों से help मांग सकते है और दूसरों की help कर भी सकते है| Forums अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का एक बेहतर जरिया हो सकती है| Forums का यूज़ करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉग के niche के अनुसार forums ज्वाइन करें और इन टिप्स का फॉलो करें-
  • Forums पर active रहें.
  • अपने signature में अपने ब्लॉग के लिंक का प्रयोग करें.
  • Forum पर अपनी profile को attractive बनाएं.
  • ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश करें.
  • किसी भी question का short और to the point answer देने की कोशिश करें.
Forums के द्वारा अपने ब्लॉग का traffic कैसे बढ़ाएं इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए DailyBlogTips की ये पोस्ट (इंग्लिश में) पढ़ें|
Some Other Quick Tips to drive traffic to your blog:
  • अपने ब्लॉग पर quality पोस्ट्स लिखें.
  • Regularly पोस्ट्स लिखें.
  • अपने ब्लॉग को web directories में सबमिट करें.
  • अपनी पोस्ट्स में tags का इस्तेमाल करें.
  • video पोस्ट्स बनाएं.
  • Killer Headlines का प्रयोग करें.
  • Other Bloggers के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाएं.
  • पहले दिन से ही अपनी mailing list बनाना शुरू करें.
  • पोस्ट्स को पब्लिश करने से पहले proof read करें.
  • अपने readers के सभी comments का जवाब दें.

Conclusion:

तो Friends ये थे अपने ब्लॉग पर traffic का ट्रैफिक बढाने के simple तरीकें| इन तरीकों का यूज़ करके आप एक महीने के अंदर ही अपने ब्लॉग का काफी ट्रैफिक बढा सकते है| अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज 5 seconds लेकर इसे social media पर शेयर करें| यह पोस्ट आपको कैसे लगी, Comment के द्वारा जरुर बताएं| अगर आपके पास अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कोई tips है तो प्लीज हमारे साथ comment के द्वारा शेयर करें|
पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद :-)
ऐसी ही और भी पोस्ट्स अपने mailbox में प्राप्त करने के लिए हमारा free email subscription लें…


Apne blog ki traffic badane ke liye kya kya kare Apne blog ki traffic badane ke liye kya kya kare Reviewed by Amit sharma on December 27, 2015 Rating: 5

2 comments:

  1. Ser mere blog me bhi traffic nhi aa rhi hai kuch upaay btaiye

    ReplyDelete
  2. idea is very good and the best idea is web submission and submit to sitemap ,
    because i have get most traggic in my blog by this idea.
    yadi koi apne blog ke liye sitemap submit karna chahta hai to
    ctrlq.org par jaakar sitemap generate kar sakte hai ,
    and my blog link is originalduniya.blogspot.com

    ReplyDelete

Total Pageviews

Powered by Blogger.