आपकी Facebook किसने कब और कहाँ प्रयोग कि पुरी जानकारी
हैलो दोस्तो आपका स्वागत है मेरी वेबसाईट Hindimesolution पर दोस्तो आज के समय मे किसी व्यक्ति का बैंक अकांउट मिले या ना मिले पर फेसबुक का अकांउट जरुर मिलेगा तो दोस्तो आपने ये भी सुना होगा कि मेरा अकाँउट किसी ने हैक कर लिया हो और आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रख रहा हो। इसके बारे मे कैसे पता करे तो दोस्तो आ जकी पोस्ट इसी टॉपिक पर है
इसका पता कैसे करे।
इसका पता करने के लिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकांउट मे लागइन करे
इसके बाद आप अपने फैसबुक अकांउट की सैंटिग मे जाये और
सैटिंग मे जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह कि डिटेल आयेगी
Security and Login पर क्लिक कर उसके बाद आपको दिखाई देगा कि आपका अकांउट किसी जगह पर किसी Computer या Mobile मे इस्तेमाल किया गया है उसकी पुरी जानकारी आपके सामने आ जायेगी। इसके बाद तीन डाट वाले कालम न0 3 पर क्लिक करे जहाँ से लांग आउट हो जाएगा अगर आप ये चाहते कि जिसने आपका फेसबुक अकांउट युज किया है वह दौबारा से ना युज करे इसके लिए आप अपने फेसबुक अकांउट का पासवर्ड बदल दे जिससे वो दौबारा युज नही कर सकेगा।
तो दोस्तो मुझे आशा है कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी तो दोस्तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
Facebook Best Tips आपकी फेसबुक किसने कब और कहाँ प्रयोग कि पुरी जानकारी
Reviewed by Amit sharma
on
February 06, 2018
Rating:
No comments: