Free मे Hosting कहा से ले कौन सी होस्टीग सबसे Fast है

Image result for blogger banane ka dashboard
दोस्तो अगर आप आनलाईन पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आज के दौर मे सबसे बेहतर है वेबसाईट बनाने का प्लान । वेबसाईट का प्लान कहने वा सुनने मे बहुत छोटा लगता है पर जब एक वेबसाईट विजिटरो मतलब लोगो के पसंद आती है ओर उसके डेली देखने वालो की संख्या 10000 से लेकर 20000 तो है या फिर इससे भी ज्यादा है तो समझ लो उस वेबसाईट के मालिक को और कुछ करने कि जरुरत नही बस अपनी वेबसाईट पर ध्यान देकर अच्छी पोस्ट से और ज्यादा लोगो प्रभावित कर सकता और अपनी कमाई को बढा सकता है। तो दोस्तो वेबसाईट के लिए कई प्लटेफोर्म फैमस है जिनमे से एक बिल्कुल फ्रि प्लेटफोर्म है जिसका नाम है ब्लोगर जो एक गुगल का प्रोडक्ट है इस पर आप अपनी वेबसाईट को बिल्कुल फ्री मे बना सकते है 
अगर आप अपनी वैबसाइट को जल्द से जल्द होस्ट करना चाहते है और आप के पास कोई Hosting सर्विस नहीं है या अभी तक खरीदी नहीं है तो आज मैं आप को दुनिया की No. 1 और Free Hosting के बरें में बताने जा रहा हूँ। जिसका सर्वर कितने Powerful है और उन का Up Time कितना है, कही उनके Server हमेशा Down तो नहीं रहते।
अगर आप चाहते है की आपका Hosting Server सबसे तेज हो 100% up time चाहते है तो इसके लिए आपको सिर्फ मे ब्लोगर पर ब्लाग बनाने कि सलाहा दुगा 
इस पर ब्लोग कैसे बनाये नीचे पुरी पोस्ट पढे। 
सबसे पहले आप को Blogger.com में signin होना पड़ेगा इसके लिए आप अपने किसी भी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की अपने Gmail का अकाउंट, sign in होते ही निचे दिये गए steps follow करें.
Create blog in blogger
Create blog in blogger
  1. न्यु ब्लाग करके ऑप्शन पर क्लिक करें,
  2. अपने ब्लॉग का Title लिखें जिस भी टोपीक पर आप ब्लोग यानि वेबसाईट बनाना चाहते है वैसे आप अपने नाम या किसी और नाम से भी अपनी वेबसाईट को शुरु कर सकते है इससे कोई फर्क नही पङता विजिटर आपकी पोस्ट मे लिखे अच्छे कन्टेंट को पढते है या तो मेटिरियल उस वेबसाईट पर उसको देकर पसंद करते है ना कि वेबसाईट के नाम को देकर पसंद करते है।
  3. ब्लॉग का Address लिखें और Template chose यानी जो थीम आप लगाना चाहते हो उसको चुज कर Create blog ऑप्शन पर क्लिक करें,
  4. अपने ब्लॉग के setting में जाएँ, Blog Address में + Setup 3rd party URL for your blog पर क्लिक करें
  5. Domain URL type करें, और Save Button पर क्लिक करें.
Blogger third party domain setup
Blogger third party domain setup
उसके बाद आप को अपनी वेबसाईट के नाम जिसे हम डोमेन नेम कहते उसको verify करना होगा और अपने डोमैन के DNS Management (जहां आप ने अपना Domain Register किया है) के अन्दर जाकर  जाके 2 CNAMEs set करने होगे जो गूगल आप को Save Button पर क्लिक के बाद देगा। CNAMEs set करेने के बाद दुबारा Save बटन पर क्लिक करें डोमेनverify होते ही आप अपनी वेबसाईट पर जो भी जिस भी तरह का डाटा अपलोड करना चाहते वा अपने अनुसार अपनी वेबसाईट कि थीम को डिजाईन करना शुरु कर दे। फिर धीरे-2 आपकी वेबासाईट के केन्टेंट के जरीये विजिटर पहुचने लगेगे वा आपकी वेबसाईट एक ब्रांड हो जायेगी। जिसकी कमाई अनलिमटिड भी हो सकती है। 
Free मे Hosting कहा से ले कौन सी होस्टीग सबसे Fast है Free मे Hosting कहा से ले कौन सी होस्टीग सबसे Fast है Reviewed by Amit sharma on January 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Total Pageviews

Powered by Blogger.