Meta Description Meta Tag से अपने ब्लाग की Traffic कैसे बढाये

Image result for meta description tag

दोस्तो आज की इस पोस्ट मे मैं आपको Meta Tag and Meta Description के बारे मे बताने वाला हुँ। कि किस तरह से आप Meta Tag And Meta Description का प्रयोग करके अपने ब्लोग/वेबासाईट की ट्राफिक को बढा सकते है। दोस्तो यदि आप एक blogger हैं, तो आप जानते ही होंगे की अपने ब्लॉग पर traffic लाने का काम आसान नही है. आप हर एक तौर पर अपने को Completely SEO optimize करना पड़ता है और हाई क्वालंटी कन्टेंट प्राईवड करना पङते है. हम अपने ब्लॉग पर समय-समय पर अलग-अलग SEO optimizations tips शेयर करते रहते हैं. ताकि ब्लाग की ट्राफिक को बेहतर बनाया जा सके। आज हम इस बारे मे बात करेगे।  

1. On Page SEO मे  Meta Title और Meta description कैसे लगाये।  
दोस्तो पहले आपको पता होना चाहिये कि ये On Page SEO क्या होता हुँ। इसमे सबसे दो बाते बहुत महत्वपूर्ण होती हैं, Meta Title और meta description. जब हम अपने ब्लाग पर कोई पोस्ट लिखते है तो सबसे पहले उसका टाईटल चुनते है। 
Image result for META TITLE
जैसे इस उपरोक्त फोटो मे दिखाया गया है टाईटल जो ब्लु कलर मे है जब हम टाईटल लिखे तो उसमे हम अपने पोस्ट के बारे मे सारे वर्ड युज करदे पर टाईटल छोटा लिखे । 

फिर इसके बाद हम अपनी पुरी पोस्ट को अच्छी तरह से 100 से 250 वर्ड मे लिखे ये SEO की नजर मे एक बेहतर पोस्ट होती है और पोस्ट जिस भी टॉपिक पर उसके वर्ड को हाईलाईट/बोल्ड कर दे ताकी Search Engine ईसको जल्दी से समझ सके। वा 
Image result for blogger search description

उस पोस्ट के 25/30 वर्ड एक समरी की तरह तैयार करके ब्लोग के Search Description मे डाल दे जो पोस्ट के नीचे सर्च इंजन मे दिखाई देगे जो उपर फोटो मे टाईटल के नीचे दिख  रहे है। और सेव कर दे। 

ये दोनो चीजे इतनी महत्वपुर्ण है जो आपके ब्लोग को सर्च इंजन मे जल्दी लाती है और सर्च इंजन को इसके बारे सही से बताती है कि ये पोस्ट किस बारे मे तो दोस्तो Meta Tag/Title and Meta Descripiton  के प्रयोग करके आप अपनी ट्राफिक को बहुत ज्यादा बढा सकते है। 
Meta Description Meta Tag से अपने ब्लाग की Traffic कैसे बढाये  Meta Description Meta Tag से अपने ब्लाग की Traffic कैसे बढाये Reviewed by Amit sharma on January 23, 2018 Rating: 5

1 comment:

Total Pageviews

Powered by Blogger.