Ek Email ID Se Youtube Par Multipal Channel Kaise Banaye

Apni ek email id se youtube par multipal channle kaise banaye full detail-

हैलो दोस्तो आज की इस पोस्ट मे आपको बताउंगा कि किसी तहर आप अपनी एक ई-मेल आईडी को प्रयोग करके युट्युब पर एक से ज्यादा चैनल बना सकते है।
आज सभी को पता होगी कि युट्युब गुगल की ही एक सर्विस है। जिसको गुगल ने ही बनाया और लोन्च किया था आज ये दुनिय भर मे सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाईट है
1. आपका अंकाउट  Gmail पर है तो आपको दौबारा युट्युब पर अकांउट बनाने की जरुरत नही है बर युट्युब पर जाईये और Sign-in का आपसन  होता है उस पर क्लीक करे। 
2. अब आप युट्युब चैनल स्वीचर पर जाये और क्रेट न्यु चैनल पर क्लीक करे। 
3. आपका युट्युब चैनल आपका G+  जो कि Gmail की ही सर्विस है उसके नाम को सबसे पहले उठाया/दिखाता है आप चाहे तो अपना युट्युब चैनल का नाम G+ के नाम पर बना सकते है यदि आपको ये पंसद नही है तो कोई नही आपना अपना नाम चुन सकते है। 
Also Read:- How I Remove Power By Blogger 

4. इसके बाद आपके सामने नया फार्म खुलेगा जिसे आपको स्टैप वाईज भरना होगा पुरे ध्यानपु्र्वक भरे कोई भी गलती ना करे। इस फार्म मे सबसे पहले नम्बर पर अपने चैनल का नाम लिखना है इसके बाद आपको 2 नम्बर स्लेक्ट करना है ये आपसन Company,Institution or Organization  क्लीक करे। इसके बाद आपको I agree Tems page  पर कलीक करे और फिर Done का आपसन होगा उस पर क्लीक करे। लो जी ये बन गया आपका युट्युब चैनल 
परन्तु हम तो बात कर रहे थे एक से ज्यादा युट्युब चैनलो की फिक्र की कोई बात नही। जैसे हमने आपना एक युट्युब सिम्पल चैनल स्वीचर से बनाया उसी तरह हम Multipal Youtube Channel  बना सकते है। 






Ek Email ID Se Youtube Par Multipal Channel Kaise Banaye Ek Email ID Se Youtube Par Multipal Channel Kaise Banaye Reviewed by Amit sharma on October 11, 2016 Rating: 5

No comments:

Total Pageviews

Powered by Blogger.