Wordpress And Blogger/Blogspot Mein Achha Konsa Hain

 Which Is The Best Wordpress and Blogger/Blogspot 

हैलो फ्रैन्डस आज का हमारा टॉपिक है ब्लोगींग के लिए सबसे अच्छा प्लाटफोर्म कोन सा है वैसे तो आज इन्टरनेट मार्किट मे काफी ब्लोगींग/वेबसाईट प्लाटफोर्म आ चुके है जैसे कि BLOGSPOT.COM,TUMBLR.COM,LIVEJOURNAL,WIX.COM,WORDPRESS.COM.WEEBLY.COM ETC...जिनकी मदद से हम अपने विचारो को अपने छोटे या बङे लेवल के बिजनेस को अनलाईन कर सकते है और साथ ही आनलाईन कि डिमांड भी काफी बढती जा रही है इसलिये जो भी ब्लोगींग करने मे इन्टर्सटिड है उसके लिये ये पोस्ट काफी मददगार साबित होगी। चलो दोस्तो मे आपको बताता हुँ कि कोन सा प्लाटफोर्म बलोगीगं के लिए बढीया है।आज दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रयोग कि जाने वाली साईट सिर्फ दो है जिनका नाम सभी ब्लोगरो कि जबान पर छाया हुआ है वो है WordPress or Blogspot. ये दोनो साईट बहुत ही फेमस है और इनकी थीम, टैम्पलेटस, लोड होने कि स्पीड लुक वाईज बहुत ही अच्छा है।
1. Blogger/Blogspot.com kyon

दोस्तों मेरे हिसाब से WordPress ही बेस्ट है तो फिर why blogger और blogspot ?
इसका answer simple है blogger और blogspot google का एक part है जो blogging की facility देता है जो बहोत ही useful है उनके लिए जो इस फील्ड में नए है और बिना money invest किये अपना blog बनाना चाहते है।
Limitation of BlogSpot :
जब limit की बात आती है तो मुझे जरा भी पसंद नही होता चाहे बो blogging क्यों न हो..blogspot की कमी है इसकी लिमिट..यस आपके पास कुछ भी करने का एक लिमिट है अगर आप उस limit से आगे जायेंगे तो हो सकता है आपकी ब्लॉग गूगल remove कर दे..उस ब्लॉग में आपका उतना ही हक़ है जितना blogspot का है.. बैसे जब seo की बात आएगी तो ऐसा नहीं है की गूगल अपना under के ब्लॉग को टॉप पे रखेगा..wordpress और blogspot दोनों बराबर है गूगल सर्च इंजन के लिए। hmm तो question आता है की- मैं फ्री में ब्लॉग कैसे बना सकता हूँ ?
answer इस सिंपल use WordPress.com जो blogspot से काफी अच्छा है पर ख्याल रखे WordPress.com पे भी कुछ terms and conditions है..ब्लॉग बनाने से पहले T&C पढ़ ले..

परन्तु बात जब इन दोनो साईटो मे से चुनने कि आती है तो अच्छे भले ब्लोगर भी कनफ्युज हो जाते है की हमे कौन सी साईट पे ब्लॉग बनाना चाहिए और क्यों...परन्तु सबसे जायदा popular साईटो मे से टॉप पर है WordPress है क्योंकि यह बहोत ही easy है और न्यु ब्लोगर के लिए एकदम से सही चुनाव है WordPress  क्यूंकि WordPress एक मल्टी फिचर्स enabled plateform है जहा पे बहुत सी चीज़े आपको सिखने को मिलती है..कई बार मेरे दोस्त मुझसे पूछते है की यार बता ना कहा पे ब्लॉग create किया जाये। मेरा उन सभी के लिए एक ही जवाब है-Wordpress.com

यदि आपको मेरा यह पोस्ट पसन्द आई हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि आपका कोई विचार या प्रशन है तो हमारे साथ कमेंट बॉक्स के जरिये  भेजे। धन्यवाद



Wordpress And Blogger/Blogspot Mein Achha Konsa Hain Wordpress And Blogger/Blogspot Mein Achha Konsa Hain Reviewed by Amit sharma on October 14, 2016 Rating: 5

No comments:

Total Pageviews

Powered by Blogger.