\
दोस्तो 20 फरवरी 2018 से युट्युब के Video Monetization की पॉलिसी के नियम बदलने वाले है। इन नियमो मे ये लिखा गया है कि जिस भी युट्युब चैनल पर एक साल के दौरान जो चैनल फरवरी 20 के बाद बनेगा उसकी विडियो विचिंग टाईम 4000 घण्टे होने चाहिये वा 1000 सब्सक्राईबर उस चैनल के होने चाहिये तब ही उस चैनल कि विडियो कि Monetization Enable की जायेगी।
जी हाँ दोस्तो 4000 घण्टे यानी 4000x60= 24000 मिन्ट पुरी होनी चाहिये तब ही ऐडसेन्स कि ऐड इनेबल होगी और ऐड चलेगी।
तो दोस्तो जो पहले कि शर्त थी कि एक चैनल पर 10 हजार विवर होने चाहिये तभी ऐडसेन्स इनेबल होगा वो शर्त अब नही चलेगी अब जो शर्त उपर लिखी गई है वही काम करेगी। ऐडसेन्स ने ये कदम युट्युब पर बैकार के चैनल चल रहे है उनको बाहर करने के लिए किया है दोस्तो युट्युब पर बैकार कि विडियो ना डालकर लोगो कि जानकर बढाने वाली विडियो डाले ताकि आपका चैनल जल्दी से उपरोक्त शर्तो को जल्द पुरा कर सके।
Youtube ने अपनी Video Monetization की Policy मे किया बङा बदलाव जरुर देखे
Reviewed by Amit sharma
on
January 29, 2018
Rating:
No comments: